नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन के बाद गौतम गंभीर ने डीडीसीए सदस्यों पर साधा निशाना

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह पर युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया, अगर सैनी खेलते हैं तो वो ये उनका डेब्यू मैच होगा। वहीं नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन के बाद गौतम गंभीर ने डीडीसीए के कुछ सदस्यों पर निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में कहा है ' एक 'बाहरी' खिलाड़ी नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद डीडीसीए के कुछ सदस्यों के लिए मेरी संवेदनाए हैं। मुझे बताया है कि हाथ पर बांधने वाली काली पट्टी बैंगलूरू में 225 रुपए प्रति रोल के हिसाब से मिल रही है। याद रखिए नवदीप सैनी पहले एक भारतीय हैं, उसके बाद कुछ और हैं।'

गौरतलब है नवदीप सैनी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं इसलिए डीडीसीए के सदस्य उनके दिल्ली रणजी टीम से खेलने का विरोध कर रहे थे। वो नवदीप सैनी को बाहरी बता रहे थे लेकिन गौतम गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया। गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी की काफी मदद की और इसी वजह से सैनी अपनी सफलता का श्रेय गंभीर को ही देते हैं। टीम में चुने जाने के बाद पीटीआई से बातचीत में सैनी ने कहा कि आज अगर मैं इस मुकाम पर हूं तो इसका श्रेय गौतम गंभीर को जाता है जिन्होंने मेरी काफी मदद की। उन्होंने जैसा मुझसे कहा मैंने वैसा ही किया।ब भी मैं गौतम गंभीर के बारे में बात करता हूं तो काफी भावुक हो जाता हूं।