BCCI new batting, fielding and bowling coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय टीम के हेड के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया था। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह लेंगे, जिसकी घोषणा बीसीसीआई ने मंगलवार को कर दी। उनके कोच बनने की खबरें पहले से सामने आ रही थीं। वहीं, गंभीर के कोच नियुक्त होने से भारतीय फैंस काफी खुश हैं।
गंभीर का बतौर कोच कार्यकाल भारत के श्रीलंका दौरे से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। द्रविड़ के साथ-साथ भारतीय टीम के गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच का भी कार्यकाल खत्म हो गया था।
कौन बने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी कोच?
अब बीसीसीआई को विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) के रिप्लेस्मेंट्स की जरूरत है। अपने कार्यकाल के दोनों इन तीनों कोचों का काम काफी शानदार रहा, जिसके लिए बीसीसीआई ने इन्हें बधाई भी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। अब फैंस ये जानने के इच्छुक होंगे कि गंभीर के कार्यकाल में टीम में ये तीनों भूमिकाएं कौन-कौन निभा रहा है।
गौरतलब हो कि अभी तक टीम इंडिया के नए गेंदबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच के नामों का ऐलान नहीं हुआ है। दरअसल, हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई ने जिस तरह से मई में आवेदन मांगे थे, उसी तरह अब गेंदबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच को चुनने की प्रकिया शुरू होगी।
इन तींनो पदों को लिए बीसीसीआई जल्द ही आवेदन मांगेगा। हालांकि, तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। बीसीसीआई के सभी सदस्यों ने गंभीर को कोच बनने की दी बधाई गौतम गंभीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है लेकिन बीसीसीआई के सदस्यों को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
इसी वजह से गंभीर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। जय शाह के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला समेत अन्य सदस्यों ने भी गंभीर कोच पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। वहीं, फैंस को भी उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखेगी और आने वाले समय में कुछ और आईसीसी ट्रॉफियां जीतेगी।