Gautam Gambhir Team India Head Coach Interview : गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के होड कोच पद के लिए केवल गौतम गंभीर ने ही अप्लाई किया है और बीसीसीआई उनका इंटरव्यू आज लेगी।
टीम इंडिया के हेड कोच इस वक्त राहुल द्रविड़ हैं। उनकी अगुवाई में ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है, जो इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में आयोजित हो रहा है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच पद के लिए कई सारे पूर्व क्रिकेटरों से संपर्क साधा गया था लेकिन ज्यादातर लोगों ने इंकार कर दिया था।
गौतम गंभीर का आज होगा इंटरव्यू
इसके बाद गौतम गंभीर का नाम सामने आया और उन्हें इस रेस में सबसे आगे माना गया। गौतम गंभीर की अगुवाई में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का टाइटल जीता था और इसी वजह से उनकी दावेदारी सबसे मजबूत हो गई। अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर ने ही केवल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अप्लाई किया है और बीसीसीआई आज उनका इंटरव्यू करेगी। इसके बाद उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है।
इससे पहले यह खबर आई थी कि गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने का ऐलान जून के आखिर तक किया जा सकता है। अब उनके इंटरव्यू की खबर सामने आ रही है। गौतम गंभीर ने खुद टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जताई थी और कहा था कि इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं हो सकता है।
टीम इंडिया को पिछले 10 साल से आईसीसी टाइटल की दरकार है। कई सारे कोच आए लेकिन कोई भी टीम को आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जिता सका। अब देखने वाली बात होगी कि क्या राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाती है या नहीं।