टीम इंडिया का डेढ़ महीने का ब्रेक, कैसे छुट्टियों का मजा ले रहे गौतम गंभीर? क्रिकेट नहीं इस खेल में आजमा रहे हाथ

Indian Parliament Monsoon Session 2022 - Source: Getty
Indian Parliament Monsoon Session 2022 - Source: Getty

India Team head coach Gautam Gambhir Enjoying Vacation: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक पर है। श्रीलंका में वनडे सीरीज के बाद अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलने उतरेगी। इस दौरान सभी भारतीय क्रिकेटर अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव फैमिली संग लंदन ट्रिप पर हैं तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी छुट्टियों का फायदा उठाते हुए कुछ अलग ही करते दिखे। जी हां हेड कोच क्रिकेट खेलने के बजाय दूसरे गेम के मजे ले रहे हैं।

बैडमिंटन कोर्ट पर उतरे हेड कोच

क्रिकेट से ब्रेक मिलते ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बैडमिंटन कोर्ट पर उतर गए हैं और इस खेल का लु्फ्त उठा रहे हैं। बैडमिंटन खेलने के दौरान उन्होंने शानदार स्मैश लगाया, जिसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा रेडी फॉर द बिग गेम।

सितंबर में शुरू होगी अगली सीरीज

फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं और अब अगली इंटरनेशनल सीरीज सितंबर में खेली जाएगी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपनी अगली सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होते ही गौतम गंभीर भी व्यस्त हो जाएंगे। बतौर हेड कोच वह अपने दूसरे असाइनमेंट को संभालते हुए नजर आएंगे।

श्रीलंका से गौतम गंभीर ने शुरू की थी कोचिंग

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे से अपने कोचिंग करियर की शुरूआत की थी। वहीं टी 20 सीरीज में उनकी टीम ने जीत हासिल की थी और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

बतौर खिलाड़ी भी कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन

गौतम गंभीर को हाल ही में टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि 2007 और 2011 विश्वकप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने बतौर खिलाड़ी कई सफलताएं हासिल कर चुके हैं। अब वह बतौर हेड कोच टीम इंडिया को सफलता के मुकाम तक पहुंचाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications