पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें पूर्वी दिल्ली के 10 निर्वाचन क्षेत्रों की टीमों को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शामिल करने का प्लान है। स्टेडियम को हाल ही में रणजी ट्रॉफी मानकों में अपग्रेड किया गया था। दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रेसिंग रूम, चार पिच, अभ्यास पिच, फ्लड लाइट, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड, कैनोपी, ड्रेसिंग रूम, प्रायोजक बॉक्स और एक साइड स्क्रीन के आदि चीजें यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में है और गंभीर ने इसकी फोटो भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
गौतम गंभीर ने इन्डियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि आयु मानदंड 17 से 36 वर्ष के बीच होगा। ट्रायल भी होंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से खिलाड़ियों का चयन करेंगे। इन ट्रायलों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और केवल निर्वाचन क्षेत्र के निवासी ही टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
गंभीर ने यह भी कहा कि प्रत्येक टीम की नीलामी आधार मूल्य तय करने के बाद की जाएगी और प्रायोजकों से मिले पैसे का इस्तेमाल खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने में किया जाएगा। इसका मकसद क्षेत्र के लोगों को क्रिकेट का अच्छा अनुभव देना है। इस प्रक्रिया में, अगर हमें ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं, जिनकी क्षमता की तरफ सुविधाओं की कमी के कारण किसी का ध्यान नहीं गया है, तो उन्हें और तैयार किया जाएगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि आईपीएल की तरह इसे कराने का विचार है जिसमें स्पॉन्सर, जर्सी, सलाहकार आदि के साथ स्थानीय स्तर पर इसे दोहराया जाए।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे यह भी बताया कि विशेष कोच, खिलाड़ियों के लिए खेल किट, फिजियोलॉजिस्ट और अन्य सुविधाएं जो खिलाड़ियों को घरेलू स्तर पर मिलती हैं, सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। टूर्नामेंट को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाएगा या भीड़ को अनुमति दी जाएगी। इस बारे में कोरोना की स्थिति के अनुसार निर्णय लेने की बात गंभीर ने कही है।
भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में स्टेडियम को बेहतरीन रूप दिया है और टूर्नामेंट के जरिये इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।