1.वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रनों की पारी (2011)
भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में गंभीर की इस पारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के विकेट जल्द गंवा दिए थे।
दबाव की इस स्थिति में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने एक बार फिर पारी को संभाला। गंभीर ने कोहली के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान धोनी के साथ भी ऐतिहासिक साझेदारी की। हालांकि जब वो 97 रन पर पहुंचे तो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए लेकिन ये भारत की तरफ से इस फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ी पारी थी और उनकी इस पारी को हमेशा याद रखा जाएगा।
Edited by सावन गुप्ता