भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए शतक लगा दिया। इसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं इसी बीच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके ऊपर काफी चर्चा हो रही है।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 91 रनों से बुरी तरह हराया और इसके साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले को जिताने में सूर्यकुमार यादव का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।
गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट मैचों में भी मौका देने की बात कही
वहीं सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी के बाद गौतम गंभीर उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका देने की बात कही। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
सूर्यकुमार यादव ने क्या जबरदस्त पारी खेली है। अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका देने का समय आ गया है।
हालांकि गौतम गंभीर का ये ट्वीट कई फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में सेलेक्शन रणजी के परफॉर्मेंस के आधार पर होना चाहिए। फैंस ने सरफराज खान का उदाहरण दिया जो लगातार रणजी में रन बना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। वहीं फैंस का ये भी कहना है कि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ लिमिटेड ओवर्स तक ही सीमित रखना चाहिए। इसके अलावा उन्हें इस साल के वर्ल्ड कप पर अपना ध्यान लगाना चाहिए।