सूर्यकुमार यादव को लेकर गौतम गंभीर ने किया किया ऐसा ट्वीट...फैंस हुए नाराज

सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए
सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए शतक लगा दिया। इसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं इसी बीच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके ऊपर काफी चर्चा हो रही है।

भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 91 रनों से बुरी तरह हराया और इसके साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले को जिताने में सूर्यकुमार यादव का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।

गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट मैचों में भी मौका देने की बात कही

वहीं सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी के बाद गौतम गंभीर उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका देने की बात कही। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

सूर्यकुमार यादव ने क्या जबरदस्त पारी खेली है। अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका देने का समय आ गया है।
What a knock @surya_14kumar! Time to put him in test cricket! #SKYscraper https://t.co/tvvoRTXEwp

हालांकि गौतम गंभीर का ये ट्वीट कई फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में सेलेक्शन रणजी के परफॉर्मेंस के आधार पर होना चाहिए। फैंस ने सरफराज खान का उदाहरण दिया जो लगातार रणजी में रन बना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। वहीं फैंस का ये भी कहना है कि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ लिमिटेड ओवर्स तक ही सीमित रखना चाहिए। इसके अलावा उन्हें इस साल के वर्ल्ड कप पर अपना ध्यान लगाना चाहिए।

@GautamGambhir @surya_14kumar Expected better from you Gauti. Why does he make the team team? What about those who have been scoring runs in Ranji cricket. Sarfaraz for example? Not setting the right example if you pick someone based on white ball form for a completely different game
@GautamGambhir @surya_14kumar STOP Worshipping individual 😤
@GautamGambhir @surya_14kumar Why You Are Not Talking About Sarfaraz And other Ranji Players You Already Have Vihari Please Don't Want Him In Tests And Also Not In ODIs
@GautamGambhir @surya_14kumar On what basis? Is playing well in t20 is a criteria for test selection?? Then guys like sarfaraz are toiling in ranji for what?! All players need not to be in all formats. Let him be t20 specialist.
@GautamGambhir @surya_14kumar Why? He should focus on white ball and win more matches for India 🇮🇳
@GautamGambhir @surya_14kumar Absolutely disagree . dont spoil his game by burdening him . Next its time for him to concentrate in ODI . His next goal should be ODI world cup .
@GautamGambhir Sarfaraz is still waiting.. Ranji should be valued before we make t20 stars in

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
2 comments