Riyan Parag selection for SL tour: बीसीसीआई ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित किए थे। इसके बाद, टीम इंडिया के श्रीलंका रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें कुछ अहम सवालों के जवाब मिले। हालांकि, उस दौरान रियान पराग को लेकर कोई सवाल नहीं किया गया, जिनको टी20 और वनडे दोनों ही टीम में चुना गया है। रियान के दोनों फॉर्मेट में चयन ने काफी फैंस को नाराज भी कर दिया है, क्योंकि संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ टी20 स्क्वाड में ही रखा गया है। हालांकि, अब असम के इस खिलाड़ी के चयन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जो शायद आपको हैरान कर देगा।
तिलक वर्मा की चोट बनी रियान पराग के लिए मौका
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रियान पराग का चयन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए मजबूरी में किया गया है। दरअसल, श्रीलंका सीरीज के लिए हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा का चयन होने वाला था लेकिन उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। इसी वजह से चयनकर्ताओं के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था और उन्होंने रियान को चुना, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।
रियान पराग के चयन को लेकर रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, "पराग बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने खेल के प्रति अपने रवैये में भी काफी सुधार किया है। वह अब विकेट पर टिके रहना चाह रहे हैं। इसके अलावा, वह गेंदबाजी कर सकते हैं और एक अच्छे फील्डर भी है। चयनकर्ता उन्हें भविष्य के लिए निखारना चाहते हैं।"
जिम्बाब्वे में रियान पराग ने किया था डेब्यू
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के 17वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर रियान पराग ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। हालांकि, सीरीज के दौरान उन्हें अपना हुनर दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने दो पारियों में 24 रन बनाए, जबकि एक मैच में गेंदबाजी करते हुए 0/5 के आंकड़े दर्ज किए। साधारण प्रदर्शन के बावजूद रियान का चयन श्रीलंका सीरीज के लिए हो गया।