भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से मोहम्मद शमी को रेस्ट दे दिया जाए। गंभीर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी को काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ेगी और इसी वजह से उन्हें रेस्ट देना ज्यादा सही रहेगा।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो उनके लिए पहले दो वनडे मैच ज्यादा सही नहीं रहे। पहले मुकाबले में उन्होंने 9 ओवरों में 67 रन देकर एक विकेट लिया था और दूसरे मैच में वो 7 ओवरों में 43 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए। जुलाई 2022 के बाद शमी अपना पहला वनडे खेल रहे थे। शायद यही वजह थी कि वो ज्यादा लय में नहीं दिखे।
शमी की जगह अर्शदीप को मिले मौका - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का मानना है कि वर्कलोड को मैनेज करने के लिए अब शमी को रेस्ट दे देना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं तीसरे वनडे में शमी की जगह अर्शदीप सिंह को देखना चाहूंगा। शमी को ब्रेक दे दीजिए क्योंकि अगर बुमराह फिट नहीं रहे तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ेगी। इसके अलावा आप अर्शदीप को वनडे फॉर्मेट में ग्रूम भी कर सकते हैं। भारत अगर अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आप बल्लेबाजों को रेस्ट नहीं दे सकते हैं। उन्हें लगातार खेलना होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।