गौतम गंभीर ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बताई बड़ी कमी, प्रमुख खिलाड़ी के चयन पर दिया जोर

India v Australia - 3rd ODI
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर दिया बयान

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो चुका है और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एशिया कप टीम में बड़ी कमी बताई है और कहा है कि युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई में से किसी एक खिलाड़ी का चयन किया जाना चाहिए था।

एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

टीम में एक रिस्ट स्पिनर की और जरूरत थी - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय टीम का अटैक अब एक जैसा हो गया है और इसमें वैरायटी नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके पास दो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और एक रिस्ट स्पिनर हैं। टीम में एक रिस्ट स्पिनर और होना चाहिए था। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से ये टीम अच्छी है लेकिन कहीं ना कहीं एक रिस्ट स्पिनर की जरूरत थी। इस टीम में तेज गेंदबाज ज्यादा हैं और मेरा ये मानना है कि रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल में से किसी एक का चयन किया जा सकता था। जब आप भारत में खेलते हैं तो फिर टीम में दो रिस्ट स्पिनर्स का होना जरूरी होता है। ये गेंदबाजी अटैक एकतरफा हो गया है। दो लेफ्ट स्पिनर्स, एक रिस्ट स्पिनर और बाकी तेज गेंदबाज हैं। मुझे लगता है इस जगह पर सुधार की गुंजाइश थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now