Gautam Gambhir dont want Jasprit Bumrah test captain: भारत की टेस्ट टीम में आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल साफ नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि 37 साल के रोहित के लिए अब टेस्ट खेलते रहना काफी मुश्किल होगा। रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की थी। इसके बाद से लगातार चर्चा हो रही थी कि टेस्ट में बुमराह को ही स्थायी कप्तान बना दिया जाए। हालांकि, हेडकोच गौतम गंभीर बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं और वह एक पूर्व दिग्गज की कप्तान के रूप में वापसी कराना चाहते हैं।
MyKhel की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर चाहते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दोबारा टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालें। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही गंभीर ने कोहली से टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर बातचीत की थी। हालांकि, अब तक कोहली ने इसको लेकर अपना पक्ष साफ नहीं किया है। अगर कोहली ने दोबारा टेस्ट में कप्तानी संभालने की इच्छा जाहिर की तो गंभीर उन्हें ही भारत का अगला टेस्ट कप्तान बना सकते हैं। भारत को जून में इंग्लैंड के कठिन दौरे पर जाना है और इससे पहले ही उन्हें टीम के अंदर की सारी कमियों को दूर करना होगा।
जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं गंभीर
कोहली के पास दोबारा कप्तानी के लिए जाना फिलहाल भारत की मजबूरी भी है क्योंकि जिन भी खिलाड़ियों को भविष्य का लीडर माना जा रहा है वे अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। बुमराह को स्थायी कप्तान इसलिए भी नहीं बनाया जा सकता क्योंकि टीम मैनेजमेंट को उनके वर्कलोड की भी चिंता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलने के बाद बुमराह चोटिल हो गये थे जिससे ये साफ पता चलता है कि उनका इस्तेमाल टीम मैनेजमेंट को बड़ी चतुराई से ही करना होगा।
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2021 में इंग्लैंड में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद आखिरी टेस्ट कोरोना संक्रमण के डर के चलते नहीं खेला जा सका था। ये टेस्ट मैच लंबे समय के बाद खेला गया था।