New report about Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। एक तरफ तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मैदान में टीम इंडिया का हाल बेहाल होता दिख रहा है, तो दूसरी तरफ टीम के अंदरुनी हिस्से में भी टेंशन चल रही है। जहां ड्रेसिंग रूम का एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में सनसनी फैल गई है।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कुछ खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति है। एक बड़ी रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें खुलासा किया गया है कि टीम के कई खिलाड़ियों के साथ कोच गौतम गंभीर के कम्यूनिकेशन और तालमेल में कमी दिख रही है। ऐसे में अब गंभीर पर भी तलवार लटकने लगी है।
गौतम गंभीर को मिला अल्टीमेटम
भारतीय टीम में गंभीर से पहले राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री कोच थे, उनके दौर में खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं था। ऐसे में जब गंभीर के साथ ऐसी बातें सामने आने के बाद अब बोर्ड भी अलर्ट हो गया है और गौतम गंभीर को साफ बता दिया है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं होगा तो वो उनकी छुट्टी कर सकता है। बोर्ड की तरफ से एक सूत्र ने दावा किया है कि गंभीर के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो उनके प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।
गौतम गंभीर पर लटक रही है तलवार
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,
“अभी एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी।"
इसके बाद बोर्ड के अधिकारी ने साफ किया है कि टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर कभी भी बीसीसीआई की पसंद नहीं रहे हैं। बल्कि वो वीवीएस लक्ष्मण जैसे कुछ दिग्गजों के इनकार के बाद समझौता थे। उन्होंने आगे बताया,
“वह (गौतम गंभीर) कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे। और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों प्रारूपों के कोच नहीं बनना चाहते थे, इसलिए वह एक समझौता थे। जाहिर है, कुछ अन्य मजबूरी भी थीं।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में संभाली थी। इसके बाद से उनके अंडर 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं, तो वहीं भारत को 5 मैचों में हार मिली है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। इसके अलावा श्रीलंका में भी टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।