Gautam Gambhir Team India Head Coach : गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। गंभीर को जल्द ही भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक जून के आखिर तक गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
इस समय टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है, जो इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में आयोजित हो रहा है। इस इवेंट के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में सबसे आगे माना गया। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।
गौतम गंभीर की जल्द होगी नियुक्ति - रिपोर्ट
हालांकि अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर को जून के आखिर तक टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
गौतम गंभीर वर्तमान में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं। उनके टीम में आते ही केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीत लिया और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ की जा रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी कोच के तौर पर गौतम गंभीर का समर्थन किया था।
गौतम गंभीर ने खुद टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जताई थी और कहा था कि इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था,
"मैंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है, हालांकि बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा है। लेकिन मुझे अब आपको जवाब देना है। मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।"
"यह 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना शुरू कर दें और उनका प्रतिनिधित्व करें, तो भारत वर्ल्ड कप जीत जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात निडर होना है।"