'गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे...',T20 World Cup विजेता खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Photo Credit - @debnathsoumya7)
विराट कोहली और गौतम गंभीर (Photo Credit - @debnathsoumya7)

Joginder Sharma On Gautam Gambhir : भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गौतम गंभीर अपने हिसाब से फैसले लेते हैं और इसी वजह से उनका खिलाड़ियों के साथ मन-मुटाव भी हो सकता है

Ad

भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर युग शुरु हो चुका है। राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। सबको पता है कि गौतम गंभीर काफी खुलकर बोलते हैं और किसी भी चीज को लेकर वो हिचकिचाते नहीं हैं।

गौतम गंभीर का प्लेयर्स के साथ मनमुटाव हो सकता है - जोगिंदर शर्मा

जोगिंदर शर्मा के मुताबिक गौतम गंभीर जिस तरह से डिसीजन लेते हैं, उसकी वजह से उनका इंडियन टीम में लंबे समय तक टिकना मुश्किल है। उन्होंने शुभांकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

गौतम गंभीर टीम को संभालने वाले हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि वो ज्यादा समय तक भारतीय टीम में टिक नहीं पाएंगे। क्योंकि गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं। हो सकता है किसी प्लेयर से उनका मनमुटाव हो जाए। मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं। गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते हैं कि दूसरों को पसंद नहीं आते हैं। गौतम गंभीर सीधी बात करने वाला है। वो किसी के पास जाने वाला नहीं है। गौतम गंभीर चापलूसी करने वाला बंदा नहीं है। उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं। वो अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है।
Ad

आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गौतम गंभीर को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उनसे जब पूछा गया कि गंभीर ज्यादा मुस्कुराते क्यों नहीं हैं। उन्होंने इसके जवाब में कहा,

गौतू भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजाक करते हैं और जोक मारते है। यह उनकी पर्सनल चीज है और हमें उनके निजी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं पड़ना चाहिए कि वो हसेंगे या नहीं। हर कोई अपने आपमें काफी अलग होता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है। हम लोग यहां श्रीलंका में ही मिले और इसी वजह से काफी बातचीत हुई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications