Gautam Gambhir Will Join Indian Team Soon : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। यह मुकाबला डे-नाईट होगा और इसी वजह से इसकी अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है। भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद कोई डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इसी वजह से टीम इंडिया इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत ने डे-नाईट टेस्ट मैच की तैयारी के लिए एक प्रैक्टिस मैच भी खेला जो डे-नाईट ही था। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मौजूद नहीं थे। पर्थ टेस्ट के बाद वो निजी कारणों की वजह से इंडिया लौट आए थे। अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल गौतम गंभीर पर्थ टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पिछले महीने ही भारत वापस लौट आए थे। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले वो ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। खबरों के मुताबिक मंगलवार तक गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में मोर्ने मोर्कल, रेयान टेन डेशकोटे और अभिषेक नायर ने भारतीय टीम को संभाला था।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा डे-नाईट टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। गौतम गंभीर के सामने इस मैच के लिए कई चुनौतियां रहेंगी। खासकर प्लेइंग इलेवन का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है। ऐसे में गौतम गंभीर के सामने सवाल यही होगा कि वो किन दो खिलाड़ियों को बाहर बैठाते हैं। देवदत्त पडीक्कल का तो प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय है। पर्थ टेस्ट मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
हालांकि इसके बाद सवाल यही रहेगा कि ओपनिंग कौन करे, क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल ने ओपन करते हुए दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की थी। अगर उनको तीसरे नंबर पर भेजा जाता है तो फिर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल भी खड़े हो सकते हैं। ऐसे में काफी मंथन गौतम गंभीर को दूसरे टेस्ट मैच से पहले करना होगा।