जहाँ हर तरफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की हार के बाद पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीँ पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट (Geoff boycottt) ने इंग्लैंड की टीम को लेकर सवाल उठाया। ज्योफ बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम चयन करने वाले को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पिन पिच पर तीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने का विचार किसका था, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
ज्योफ बॉयकॉट ने इंग्लिश टीम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम को लगा था कि वह पिंक बॉल टेस्ट मैच अहमदबाद में नहीं बल्कि एडिलेड में खेल रही है। इसके अलावा उन्होंने पिच के लिए भी कहा था कि कोई भी देश कैसी भी पिच तैयार कर सकता है। भारत ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड ने उतारे थे तीन तेज गेंदबाज
अहमदाबाद में पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में तीन गेंदबाज थे। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का हिस्सा बनाया गया था। विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर सिर्फ जैक लीच को ही टीम में शामिल किया गया था। स्पिन पिच को देखते हुए तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं थी। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में किसी भी तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं की।
अक्षर पटेल ने मुकाबले में कुल 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का काम किया। रविचंद्रन अश्विन ने भी धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक लीच ने 4 और कप्तान जो रूट ने 5 विकेट चटकाए थे। स्पिन पिच का पूरा फायदा जो रूट ने उठाया था।
भारतीय टीम ने मुकाबले में दस विकेट जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। भारतीय टीम अगला मैच ड्रॉ भी कराती है, तो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में चली जाएगी।