इंग्लैंड को हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से 4-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज में इस हार के बाद इंग्लिश टीम की लगातार आलोचना हो रही है। इन्हीं आलोचनाओं के बीच पूर्व इंग्लिश दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लिश टीम को अब एंडरसन से आगे बढ़ने की जरूरत है।
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे किए थे। ऐसे करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। हालांकि उनकी इस उपलब्धि के बाद भी ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लिश टीम को सलाह देते हुए द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, ‘जिमी एंडरसन 187 टेस्ट मैच खेलने और 700 विकेट तक अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं लेकिन उनकी उम्र के कारण उनका उपयोग बहुत कम किया जाता है। इंग्लिश टीम सिर्फ भावनाओं के आधार पर उन्हें हमेशा टीम में चुन कर नहीं रख सकती है।’
बॉयकॉट ने अपने कॉलम में आगे कहा, ‘डेढ़ साल में इंग्लैंड की अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में जाकर एशेज जीतने की होगी। तेज गेंदबाजी शारीरिक तौर पर बहुत कठिन है। इसका असर हर गेंदबाज पर पड़ता है। अगले एशेज तक एंडरसन 43 साल के हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि वह गर्म मौसम में कड़ी मेहनत कर पाएंगे।’
ज्योफ्री बॉयकॉट ने उन युवा तेज गेंदबाजों के नाम भी बताए जिन्हें लगातार मौके नहीं मिले और इस कारण उन्हें काफी हैरानी भी हुई। अपने कॉलम में उन्होंने जोश टंग और मैथ्यू पॉट्स का मुख्य रूप से नाम लिया। बॉयकॉट ने कहा, ‘जोश टंग ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। हालांकि इसके बाद उन्हें नहीं देखा गया। मैथ्यू पॉट्स ने 6 टेस्ट में 23 विकेट झटके हैं लेकिन पिछली गर्मी में आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद उन्हें मौका नहीं मिला है।’