इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बटलर को बल्लेबाजी में टॉप पर काफी सफलता मिली है और इसी वजह से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी ऊपर आकर ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करना चाहिए।
जोस बटलर के लिए भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हुआ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अभी तक काफी निराश करने वाला रहा है। उनकी कप्तानी में टीम लगातार हार रही है, साथ ही उनका खुद का बल्लेबाजी प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। अब तक खेली गई पांच पारियों में उनके बल्ले से 19 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 95 रन आये हैं। इस दौरान वो काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए आये हैं और संघर्ष करते दिखे हैं। इसी वजह से बायकाट चाहते हैं कि वो टॉप पर ही बल्लेबाजी करें।
द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने मैनेजमेंट को सलाह दी है कि बटलर को पारी की शुरुआत का मौका दें या फिर उनको टॉप 4 में बल्लेबाजी के लिए उतारें, क्योंकि वह अपने साथियों की तुलना में पिचों को बेहतर जानते हैं। बायकाट ने कहा,
आप उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्यों देखेंगे, पवेलियन में बैठकर उन खिलाड़ियों को क्यों देख रहे हो जो उनके जैसे अच्छे नहीं हैं। जोस को पारी का आगाज करना होगा या फिर नंबर चार से नीचे बल्लेबाजी न करें। वह टी20 में इंग्लैंड के लिए और आईपीएल टी20 में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हैं। वह कुछ सत्रों तक आईपीएल में सफलतापूर्वक खेले हैं, इसलिए मैदानों और पिचों को अच्छी तरह से जानते हैं, फिर भी इंग्लैंड उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी कराता है जब कुछ ही ओवर बचे होते हैं या वे बड़ी परेशानी में होते हैं।
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर भी विवयन रिचर्ड्स की तरह अच्छा कर सकते हैं - ज्योफ्री बायकाट
पूर्व कमेंटेटर ने याद किया कि कैसे विवियन रिचर्ड्स को प्रमोट करते हुए वेस्टइंडीज ने जबरदस्त कदम उठाया था। इंग्लिश दिग्गज ने अपनी बात को समझाते हुए कहा,
जब विव रिचर्ड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे तो उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी की क्योंकि वह जबरदस्त थे। इंग्लैंड को जोस को निचले क्रम में बर्बाद करने के बजाय उनके साथ यही करना चाहिए था।