3 Players Who Could Replace Anrich Nortje in South Africa Squad for CT: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। वह पीठ की इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ एनरिक नॉर्ट्जे मौजूदा समय में खेली जा रही SA20 लीग के बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।
सोमवार को हुए स्कैन के बाद पता चला कि नॉर्ट्जे की इंजरी कितनी गंभीर है। इस इंजरी की वजह से नॉर्ट्जे मेगा इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। नॉर्ट्जे का इस तरह से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी बड़ा झटका है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में एनरिक नॉर्ट्जे की जगह ले सकते हैं।
3. क्वेना मफाका
18 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। मफाका को भले ही अभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बेहद कम मौके मिले हैं, लेकिन वह कुछ मौकों पर प्रभावित करने में सफल रहे हैं। मफाका साबित कर चुके हैं कि भविष्य में उनके अंदर भी एक बड़ा गेंदबाज बनने की काबिलियत मौजूद है। मफाका ने अब तक खेले 2 वनडे में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. कॉर्बिन बॉश
कॉर्बिन बॉश को भी एनरिक नॉर्ट्जे की जगह दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। बॉश एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले के जरिए भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का दमखम रखते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने इस बात को साबित किया था। पूरी उम्मीद है कि बॉश को अगर मौका मिला है, तो वो टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं करेंगे।
1. गेराल्ड कोएत्जी
24 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी चोटिल नॉर्ट्जे की जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कोएत्जी एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 31 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से नीचे का रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में कोएत्जी 56 विकेट अपने नाम किए हैं।