South Africa Pacer Injured Before Champions Trophy : दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान तो कर दिया है लेकिन उन्हें इसके बाद से दो बड़े झटके लग चुके हैं। सबसे पहले दिग्गज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि गेराल्ड कोएत्जी भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। एनरिक नॉर्ट्जे के चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि गेराल्ड कोएत्जी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन अब वो भी इंजरी का शिकार हो गए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक गेराल्ट कोएट्जी हैम्स्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो अगले कुछ हफ्ते तक S20 में भी शायद नहीं खेल पाएंगे। उनके फिटनेस पर करीबी निगाह रखी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर के मुताबिक गेराल्ड कोएत्जी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एनरिक नॉर्ट्जे की जगह टीम में शामिल किया जाना था लेकिन अब वो खुद इंजरी का शिकार हो गए हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
गेराल्ड कोएत्जी को एनरिक नॉर्ट्जे की जगह Champions Trophy टीम में मिल सकती थी जगह
गेराल्ड कोएत्जी इससे पहले भी इंजरी का शिकार हुए थे। उन्हें सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की थी। हालांकि अब वो एक और बार चोटिल हो गए हैं। गेराल्ड कोएत्जी बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं। जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी तो हर किसी को काफी हैरानी हुई थी। हालांकि नॉर्ट्जे की इंजरी के बाद उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन नई इंजरी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
आपको बता दें कि गेराल्ड कोएत्जी ने अब तक खेले 14 मैचों में 31 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से नीचे का रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में कोएत्जी ने 56 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कोएत्जी और नॉर्ट्जे दोनों के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका किसे अपने स्क्वाड में शामिल करती है।