दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 के दौरान लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज चोटिल होकर बाहर

Photo Credit: X@CallMeSheheryar
Photo Credit: X@CallMeSheheryar

Gerald Coetzee Injury: जोहान्सबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने शुरआत से ही तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए। वहीं, मैच के शुरू होने के कुछ देर बाद ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए, जिसकी एक बड़ी वजह सामने आई है।

Ad

गेराल्ड कोएत्जी हुए इंजरी का शिकार

गेराल्ड कोएत्जी दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारतीय पारी का दूसरा ओवर किया, जिसमें उन्होंने कुल 12 रन खर्च किए। इसके बाद उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है और वह मैदान से बाहर चले गए। अब वह शायद मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए वापस नहीं लौटेंगे। प्रमुख तेज गेंदबाज के इस तरह से लाइव मैच से बाहर होना प्रोटियाज टीम के लिए बड़ा झटका है। उनके कोटे के बाकी तीन ओवर दक्षिण अफ्रीका को अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों से करवाने पड़ रहे हैं।

Ad

गौरतलब हो कि गेराल्ड कोएत्जी खतरनाक गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं। उन्होंने पिछले दिन मैचों में कुल 4 विकेट हासिल किए थे। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर को डरबन में खेले गए मुकाबले से हुई थी, जिसे भारत ने 61 रन से जीता था। वहीं, दूसरे मैच को दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी।

तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 11 रन से करीबी जीत हासिल करके सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की हुई। इस मैच को जीतकर मेन इन ब्लू सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी हुई है। वहीं, प्रोटियाज टीम मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहती है। मौजूद समय में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। सूर्यकुमार यादव एन्ड कंपनी एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications