रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL) में अच्छा नहीं रहा है। अभी तक वो एक भी मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए हैं। मंगलवार को भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (RCB vs LSG) खेले गए मुकाबले में वो बिना खाता खोले दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए और इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। ग्लेन मैक्सवेल अब आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी के मैदान में था लेकिन इसके बावजूद बेंगलुरु की टीम मुकाबला नहीं जीत पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गई। मयंक यादव ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। उन्हें लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
ग्लेन मैक्सवेल सबसे ज्यादा डक के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल से काफी ज्यादा उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच जिताएंगे लेकिन मयंक यादव की पेस से मैक्सवेल चकमा खा गए और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। आईपीएल में ये 16वीं बार है, जब ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जो 17 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आरसीबी के ही दिनेश कार्तिक हैं। वो भी 17 ही बार शून्य पर आउट हुए हैं। अब तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल आ गए हैं।