रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और अब खबरें आ रही हैं कि वो शायद अगले मैच में ना खेल पाएं।
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वो तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। मैक्सवेल आईपीएल 2024 में छह मैचों में से सिर्फ एक ही बार दहाई का आंकड़ा क्रॉस कर पाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म कितना खराब रहा है। इसी वजह से आरसीबी को लगातार हार भी मिली है।
ग्लेन मैक्सवेल को अंगूठे में चोट लगी है - रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए। वहीं जब आरसीबी की टीम फील्डिंग करने के लिए आई तो फिर मैक्सवेल ने एक ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें उन्होंने 17 रन दे दिए। हालांकि इसके बाद फील्डिंग करते वक्त वो इंजरी का शिकार हो गए। अब खबर आ रही है कि ग्लेन मैक्सवेल अंगूठे में लगी चोट की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मिली थी लेकिन इसके बाद से उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी इस सीजन काफी साधारण रही है और यही वजह है कि 200 के करीब रन बनाने के बावजूद टीम एकतरफा मैच हार जाती है। टीम इस वक्त अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।