ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैक्सवेल ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी मुश्किल बताई है। उन्होंने कहा कि अब टीम में इतनी ज्यादा जगह नहीं बची है कि वो वापसी कर सकें।
ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल सात ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। मैक्सवेल को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुना गया है।
वर्तमान टीम काफी अच्छा खेल रही है - ग्लेन मैक्सवेल
SEN रेडियो से बातचीत के दौरान जब ग्लेन मैक्सवेल से टेस्ट टीम में उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर मैं घरेलू फैंस के सामने टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करता। हालांकि मुझे पता है कि वर्तमान टीम किस तरह की है। ये टीम काफी जबरदस्त क्रिकेट खेल रही है और ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस हैं। मुझे नहीं लगता है कि 2025 के करीब तक कोई भी सब कॉन्टिनेंट का टूर है। मैं कोशिश करता रहुंगा और उम्मीद है कि उस स्टेज तक मौका मिल जाएगा। हां लेकिन घर में खेलना काफी अच्छा होगा। मैंने अपना फर्स्ट क्लास करियर यहीं पर खेला था। मैं टेस्ट मैचों में खेलना पसंद करता लेकिन हालात ऐसे हैं कि मैं शायद लिमिटेड ओवर्स के लिए ज्यादा सूट करता हूं।
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म को देखते हुए हाल ही में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वो ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में देखा चाहते हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में आते ही देखना चाहता हूं। इसका कारण भारत में उनका आलराउंड प्रदर्शन है। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 201 रनों की नाबाद पारी मेरे द्वारा देखी गई सबसे शानदार वनडे पारी रही।