ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने खुलासा किया है कि बर्थडे पार्टी के दौरान उनकी टांग कैसे टूट गई। मैक्सवेल ने बताया कि किस तरह मजाक-मजाक में वो दुर्घटना का शिकार हो गए और अब लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए हैं।
दरअसल कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान गिर गए और इसी वजह से उनका पैर टूट गया और अब वो काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक मैक्सवेल एक बर्थडे पार्टी के लिए मेलबर्न में थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था और उनकी टांग टूट गई थी।
मेरे एक स्कूल टीचर मेरे पैर के ऊपर गिर पड़े थे - ग्लेन मैक्सवेल
अब मैक्सवेल ने पूरे वाकए के बारे में बताया है कि कैसे ये पूरा वाकया हुआ। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक पोडकास्ट पर कहा,
मेरे एक स्कूल के टीचर थे और हम लोग किसी बात पर हंस रहे थे। मैंने उनका पीछा करने का नाटक किया। मुझे याद है कि हम लोगों ने दो या तीन कदम आगे बढ़ाए होंगे और दोनों ही गिर पड़े। मेरा पैर थोड़ा फंस गया और वो मेरे पैर के ऊपर सीधा आकर गिर पड़े। मुझे उस वक्त काफी दर्द हुआ। मैं उस वक्त थोड़ा चिल्ला रहा था और उसने कहा कि कहीं आप मजाक में तो ऐसा नहीं कर रहे हो। उसके बाद मैं दो दिन तक सो नहीं पाया था। कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किलों भरे रहे। मैंने मैदान के अंदर और बाहर कई अजीबोगरीब हरकतें की हैं लेकिन कभी इंजरी का शिकार नहीं हुआ था। ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ।