Australia Cricket Team in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का स्टेज पूरी तरह से सज चुका है। जहां अब से कुछ ही दिन के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की 8 बेस्ट वनडे टीमें एक ट्रॉफी के लिए टक्कर लेने उतरेगी। इस मेगा टूर्नामेंट में कुछ टीमें सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही थी। जिसमें अब एक हॉट फेवरेट टीम की दावेदारी कुछ कमजोर नजर आ रही है।
हम यहां पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं। इस टीम की दावेदारी अपने कई मैच विनर प्लेयर्स के बाहर होने के साथ ही इस वक्त टीम के कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने कमजोर कर दी है। कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज के पहले दोनों ही मैच बुरी तरह से हार गई है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया को टेंशन में डाल दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खराब फॉर्म ने टीम को कर दिया चिंतित।
3. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और उन्होंने इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाई। लेकिन उन्होंने अब तक काफी खराब प्रदर्शन किया है। इस कंगारू युवा बल्लेबाज को अब तक 7 वनडे मैच खेलने का मौका मिल चुका है और वो काफी बुरी लय में दिखे हैं। मैक्गर्क के बल्ले से 7 पारी में 14 की मामूली औसत से 98 रन ही आए हैं। ऐसे में उनका खराब फॉर्म जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय होगा।
2. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस टीम की बल्लेबाजी में सबसे बड़े ट्रंप कार्ड माने जाते हैं। लेकिन इस वक्त ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म काफी खराब है। वो वनडे फॉर्मेट में पिछले काफी समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। मैक्सवेल की बात करें तो वो पिछली 9 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में ये कंगारू खिलाड़ी टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द हो सकता है।
1. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया की टीम में चैंपियंस ट्रॉफी में मिचेल मार्श समेत कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम की बैटिंग यूनिट में मार्नस लाबुशेन पर काफी बड़ा दारोमदार आ गया है। इस स्टार कंगारू बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है। लेकिन जिस तरह से वो पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा टेंशन बन रहा है। लाबुशेन वनडे में काफी खराब खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी अंतिम 6 वनडे पारियों में 20 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में ये बात टीम को टेंशन दे रही होगी।