मैदान में वापसी के तुरंत बाद एक बार फिर चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, ग्राउंड से जाना पड़ा बाहर

Sheffield Shield - VIC v SA: Day 2
Sheffield Shield - VIC v SA: Day 2

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद मैदान में वापसी की लेकिन एक बार फिर वो इंजरी का शिकार हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान कलाइयों में चोट लग गई और इसी वजह से उन्हें तुरंत ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान इंजरी का शिकार हुए।

पिछले साल मैक्सवेल एक बर्थडे पार्टी के लिए मेलबर्न में थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था और उनकी टांग टूट गई थी। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा और भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से भी वो बाहर हो गए थे।

स्लिप में कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल

लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन उनकी किस्मत अच्छी नहीं थी और अब वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने स्लिप में एक कैच पकड़ने की कोशिश की और इसी चक्कर में उन्हें चोट लग गई। मैक्सवेल की चोट इतनी गहरी थी कि वो इसके बाद पूरी पारी में हिस्सा नहीं ले सके।

Glenn Maxwell cleared of a fracture for this knock on the wrist while fielding. Victoria still assessing when he’ll bat in the second innings #SheffieldShield https://t.co/ZOZ2kpnQZV

मैक्सवेल का जब स्कैन कराया गया तो उसमें कोई फ्रैक्चर नहीं निकला लेकिन दूसरी पारी में उनके बैटिंग करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। मैक्सवेल चार साल के बाद कोई रेड बॉल कंपटीशन खेल रहे थे। मैक्सवेल ने इससे पहले 2019 में आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था।

आपको बता दें कि इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाने को लेकर दुख जताया था। ग्लेन मैक्सवेल के मुताबिक उन्हें जिंदगी भर इस बात का मलाल रहेगा कि वो इस टूर पर नहीं जा पाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment