ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पुष्टि की है कि वह आगामी पाकिस्तान (Pakistan) दौरे से बाहर रहेंगे। इसके अलावा शादी की वजह से वह आईपीएल के शुरुआती चरण से भी बाहर हो सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद इस बारे में खुद बताया है।
आरसीबी के अहम खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा है कि मार्च के अंत में शादी के कारण वह पाकिस्तान दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगर मार्च के अंत में ही आईपीएल शुरू होता है, तो मैक्सवेल के अलावा भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अनुपलब्ध हो सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है। ऐसे में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू वेड, डेनियल सैम्स आदि खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती चरण से बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद मैक्सवेल ने शादी की के कारण पाकिस्तान दौरे के लिए अनुपब्ध होने की बात कही। मैक्सवेल ने कहा कि सब कुछ तय होने की वजह से इसे टाला नहीं जा सकता है।
मैक्सवेल ने यह भी कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान दौरे के लिए दो सप्ताह का अन्तराल था। मैं खुश था कि सीरीज मिस नहीं होगी। बाद में हुई मीटिंग में सामने आया कि सीरीज इस दौरान होनी है और मैंने भी सोचा कि इसमें बदलाव हो गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल के लिए आरसीबी ने रिटेन किया है। पिछले साल वह इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। ऐसे में आरसीबी ने उनको इस साल भी रखा है। देखना होगा कि वह आईपीएल के शुरुआती चरण के कितने मैचों से बाहर रहते हैं। आगामी समय में चीजें और ज्यादा स्पष्ट हो जाएंगी।