ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने इसे छोटे स्तर का वर्ल्ड कप ही करार दिया है। आईपीएल में वर्ल्ड क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हैं और दुनिया का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट इसे माना जाता है। ग्लेन मैक्सवेल को ताबड़तोड़ खेल के कारण काफी सूट भी करता है।
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि दुनिया के अच्छे खिलाड़ी इसमें खेलते हैं जो एक छोटे वर्ल्ड कप की तरह है। आगे उन्होंने कहा कि सब कुछ सही रहेगा तो मैं इसमें उपलब्ध रहना पसंद करूँगा। उन्होंने इंतजार करते हुए सब चीजों पर नजर बनाए रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बिके हुए टिकट अगले साल तक मान्य
ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 वर्ल्ड कप पर दिया बयान
ग्लेन मैक्सवेल ने घरेलू परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने पर निराशा जताते हुए कहा कि घर पर वर्ल्ड कप हो तो इसके बारे में ही सोचा जाता है। हमें लगा कि हम एक टी20 टीम की तरह इसके लिए बन रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए 26 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी कहा कि जब भी क्रिकेट की वापसी मैदान पर होगी, मैं उसके लिए खुद को तैयार कर रहा हूँ। हमें नहीं मालूम कि कौन खेलेगा और कहाँ यह खत्म होने वाला है लेकिन हमें अपनी बॉडी और खेल तैयार रखना है। यह भी सुनिश्चित करना है कि मैं खेलने के लिए तैयार हूँ।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया गया है। अगले साल के लिए इसे रखा गया है। हालांकि अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है, ऐसे में देखना होगा कि इसे कौन सा देश आयोजित करता है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने से आईपीएल के रस्ते खुल गए हैं। बीसीसीआई को एक नया कार्यक्रम घोषित करना है। आईपीएल के लिए यूएई को ही पहली पसंद बताया जा रहा है। हालांकि फ़िलहाल भारत सरकार से अनुमति लेने सहित तमाम बाकी काम भी पूरे करने हैं। अक्टूबर में आईपीएल आयोजित हो सकता है।