IPL से पहले आरसीबी कैंप के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल, नए सीजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
आरसीबी टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल
आरसीबी टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आरसीबी कैंप के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने आईपीएल (IPL 2023) के नए सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैक्सवेल ने कहा है कि वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी फैंस के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर भी अपडेट दिया जिसकी वजह से वो काफी समय तक मैदान से बाहर रहे थे।

पिछले साल एक बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न में मौजूद थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। ग्लेन मैक्सवेल टांग टूटने के चलते कई महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहे और उन्होंने कई अहम सीरीज व टूर्नामेंट मिस किये। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है।

ग्लेन मैक्सवेल ने चिन्नास्वामी में खेलने को लेकर जताया उत्साह

आरसीबी टीम को ज्वॉइन करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा "पिछले कुछ सालों से इसी बारे में बात हो रही थी और इसी वजह से अपने घरेलू फैंस के सामने खेलने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हम आप सबसे चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिलते हैं। मेरा पैर अभी ठीक है। अभी भी 100 प्रतिशत ठीक होने के लिए कुछ और महीने लगेंगे लेकिन टूर्नामेंट में खेलने के लिए मैं पर्याप्त फिट हूं।"

आपको बता दें कि आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें इस सीजन भी अपने पहले ख़िताब पर होगी। टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद हैं। देखने वाली बात होगी कि इस सीजन आरसीबी टाइटल जीत पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Nitesh