Glenn Maxwell on RCB Retention: आईपीएल 2025 रिटेंशन में जहां एक तरफ कुछ स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीमों ने बरकरार रखा, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। इसी तरह से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल का भी रहा। टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी के द्वारा रिटेन ना करने को लेकर कोई नाराजगी नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आरसीबी के द्वारा रिटेन ना किए जाने के करीब एक सप्ताह बाद इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस फ्रेंचाइजी के मैनेजर और हेड कोच का उन्हें कॉल गया था और उनके बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई। मैक्सवेल का मानना है कि ऐसे तरीके से फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच रिश्ते अच्छे होते हैं। उन्हें एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद है।
"हर एक फ्रेंचाइजी को ऐसा करना चाहिए"
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि,
"मुझे मो बाबट और एंडी फ्लावर का फोन आया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने मुझे क्यों नहीं रिटेन किया, ये वास्तव में यह खूबसूरत अनुभव था। हमने लगभग 30 मिनट तक बात की। वे किस बात की उम्मीद कर रहे हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं। काश हर टीम ऐसा करती, इससे रिश्ते बेहतर होते, मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी आरसीबी के साथ सफर खत्म हो गया है, मैं फिर से वापस आना चाहूंगा, यह एक शानदार फ्रेंचाइजी थी, मैंने उनके साथ गुजारे हर वक्त का मजा लिया"।
आरसीबी के लिए मैक्सवेल का रहा है शानदार प्रदर्शन
2012 से इस मेगा टी20 लीग में खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को 2021 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद मैक्सवेल ने आरसीबी से जुड़ते ही पहले ही सीजन में 14 मैच में 513 रन बनाए। 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन किया गया। मैक्सवेल ने इस फ्रेंचाइजी के लिए अब तक 52 मैच खेले हैं, जिसमें वो 1266 रन बना चुके हैं। पिछले साल वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 10 मैच में सिर्फ 52 रन बना सके थे। इसी वजह से ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।