CWC 2023: 'मेरा ऐसा लक्ष्‍य नहीं था'- वर्ल्‍ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने किया बड़ा खुलासा

India Cricket WCup
मैक्‍सवेल ने सिर्फ 44 गेंदों में 9 चौके और आठ छक्‍के की मदद से 106 रन बनाए

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 24वें मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को रिकॉर्ड 309 रनों से रौंद दिया।

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने वर्ल्‍ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने सिर्फ 44 गेंदों में 9 चौके और आठ छक्‍के की मदद से 106 रन बनाए। उन्‍होंने 40 गेंदों में शतक जमाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कायम किया।मैक्‍सवेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद मैक्‍सवेल ने बताया कि उन्‍होंने सबसे तेज शतक जमाने का लक्ष्‍य नहीं बनाया था।

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कहा, 'मैंने सबसे तेज शतक जमाने का कोई लक्ष्‍य नहीं बनाया था। मैंने बस मैच की परिस्थिति के मुताबिक बल्‍लेबाजी की। मैं अपनी टीम के लिए अच्‍छा योगदान देकर उसे अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचाना चाहता था। गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लय में आकर अच्‍छा महसूस हुआ। मैंने कुछ अच्‍छे फैसले लिए और यह कारगर साबित हुआ।'

मैक्‍सवेल ने आगे कहा, 'मैंने अपने आप को थोड़ा समय दिया, जिससे विश्‍वास मिला। अच्‍छा मंच तैयार मिला तो शॉट खेलने में कामयाब रहा। यह मेरा विश्‍वास बढ़ाएगा। जब आप निरंतर रन नहीं बना पाते तो मन में संदेह आने लगते हैं। इस तरह का स्‍कोर बनाकर खुश हूं।'

ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर ने आगे टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, 'यह हमारे लिए शानदार मैच रहा। 400 रन के करीब का स्‍कोर बनाया और फिर नीदरलैंड्स को 100 रन के अंदर ऑलआउट कर दिया। इससे कई लड़कों का काफी विश्‍वास बढ़ा होगा। हमने लगातार तीन शानदार जीत दर्ज की।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now