Glenn Maxwell match winnings knock: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2024-25 का आयोजन हो रहा है और फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं। आज सीजन का 32वां मैच मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। इस मैच को मेलबर्न स्टार्स ने 42 रन से अपने नाम किया और लगातार चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 165 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न स्टार्स की यह 9 मैचों में चौथी जीत रही और वह 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स 8 मैचों में 5 हार के साथ 6 अंक लेकर आठवें स्थान है।
ग्लेन मैक्सवेल ने उड़ाई मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाजों की धज्जियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर सैम हार्पर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। बेन डकेट ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए। थॉमस रोजर्स भी खाता खोलने में नाकाम रहे, जबकि ब्यू वेब्स्टर के बल्ले से 15 रन आए। कप्तान मार्कस स्टोइनिस भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ विकेट और गिरे जिससे स्कोर 75/7 हो गया।
मुश्किल में दिख रही मेलबर्न स्टार्स की पारी को ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में संभालने का काम किया और उन्होंने आठवें विकेट के लिए उसामा मीर के साथ 81 रनों की साझेदारी की, जिसमें मैक्सवेल ने अकेले ही 79 रन जड़ दिए जबकि 2 रन बाई के आए। मैक्सवेल शतक की तरफ अग्रसर थे लेकिन फिर 52 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में चार चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क समेत मेलबर्न रेनेगेड्स के सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और 50 रनों के अंदर ही 4 विकेट गिर गए। इसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट भी शामिल रहा जिन्होंने 19 रन बनाए। आगे भी कुछ खास योगदान नहीं आया और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 26 रन टिम साइफर्ट के बल्ले से आए। मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्क स्टेकेटी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।