पिछले साल नवंबर में चोटिल मैदान से बाहर चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) वापसी को तैयार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलते नजर आ सकते हैं। वह अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए एक और फिटनेस टेस्ट से पहले सप्ताह के अंत में प्रीमियर क्रिकेट खेलेंगे। मैक्सवेल ने 2019 में आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली थी और अब एक बार फिर वह लाल गेंद से खेलते नजर आ सकते हैं।
पिछले साल मैक्सवेल एक बर्थडे पार्टी के लिए मेलबर्न में थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था और उनकी टांग टूट गई थी। वह भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के रडार पर थे। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा और भारत दौरे से भी चूकना पड़ा।
उन्हें साउथ ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए विक्टोरिया की 13 खिलाड़ियों वाली शेफील्ड शील्ड टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें शनिवार को विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट में अपनी क्लब टीम फिट्जरॉय-डोनकास्टर के लिए खेलने की जरूरत होगी और फिर विक्टोरिया XI में शामिल होने से पहले एक और फिटनेस टेस्ट होगा।
क्रिकेट विक्टोरिया के हेड ऑफ़ मेल क्रिकेट डेविड हसी ने कहा,
ग्लेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को टीम में लाना रोमांचक है, शील्ड क्रिकेट में उसका रिकार्ड शानदार है और यह शर्म की बात है कि वह इसमें ज्यादा नहीं खेल पाए हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है मौका
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में खास जगह रखते हैं और उनकी ऑलराउंड क्षमता भारत में काफी अहम भी होगी। ऐसे में अगर यह दिग्गज ऑलराउंडर अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब रहता है तो ऑस्ट्रेलिया उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन सकती है, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होनी है।