आईपीएल में किंग्स XI पंजाब जीत सकती है- मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल को लेकर कयास और बयान शुरू हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब इस बार ख़िताब जीत सकती है। आईपीएल में अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब ने खिताब नहीं जीता है। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ही खेलेंगे।

एक वेबसाईट से बातचीत करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब का खिताब जीतने का समय है। पिछले कुछ वर्षों से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से मुझे लग रहा है कि इस बार हम आगे निकल जाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल ने जीतने की उम्मीद जताते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में 3 सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हैं मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में केएल राहुल के खिलाफ खेलने की बजाय मैं उनके साथ खेलना चाहूँगा। यह हमारे लिए अच्छा मौका होगा कि हम यूएई के लोगों के साथ खुद को जोड़ें।केएल राहुल को ग्लेन मैक्सवेल ने दमदार खिलाड़ी बताया।

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड यूएई में काफ़ी अच्छा है। साल 2014 में जब भारत में लोकसभा चुनाव थे तब यूएई में आईपीएल का शुरुआती चरण खेला गया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने वहां खेले गए अपने सभी मैचों में जीत हासिल की थी। पंजाब की टीम ने यूएई में पांच आईपीएल मुकाबले खेले थे। उस समय किंग्स इलेवन पंजाब ही एकमात्र टीम थी जिसने सभी मैचों में जीत दर्ज के थी।

आईपीएल का इस साल होने वाला सीजन सितम्बर में शुरू होगा। 19 सितम्बर से शुरू होकर 10 नवम्बर को यह टूर्नामेंट खत्म होगा। कोरोना वायरस को देखते हुए कई तरह के नियम बीसीसीआई की तरफ से बनाए गए हैं। खिलाड़ियों को भारत से यूएई के लिए रवाना होने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आना होगा। इसके बाद ही उन्हें यूएई जाएं की अनुमति दी जाएगी।

टूर्नामेंट बायो सिक्योर्ड बबल में खेला जाएगा और खिलाड़ियों को कई बार कोरोना टेस्ट से भी गुजरना होगा। स्टेडियम को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के नियम और प्रोसेस पर काम जारी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma