ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 40 गेंद पर शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्लेन मैक्सवेल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मैक्सवेल के मुताबिक वो इस मैच में बैटिंग करने के लिए ही नहीं जाना चाहते थे। मैक्सवेल के मुताबिक उनकी नींद नहीं पूरी हुई थी।
ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद में ही शतक लगा दिया। मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 106 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 399 रन बनाने में कामयाब रही।
ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त शतक को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने बताया कि वो एक रात पहले सोए ही नहीं थे। उन्होंने कहा,
मैं चेंज रूम में बैठा हुआ था और बैटिंग के लिए बिल्कुल भी नहीं जाना चाहता था। जबकि पिछले गेम में ऐसा नहीं था। वहां पर मैं बल्लेबाजी के लिए उत्सुक था। पिछले कुछ दिन मेरे लिए थकाने वाले रहे हैं। पिछली रात फैमिली के साथ था और पूरी रात सो नहीं पाया। मुझे पहले 20 गेंदों तक खुद को शांत करना पड़ा। विकेट गिरने की जो टाइमिंग थी, उसकी वजह से मैंने इतनी आक्रामक बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया। ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत है और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 399/8 का स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में नीदरलैंड्स 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई, जो उनका तीसरा सबसे कम वर्ल्ड कप स्कोर है। ग्लेन मैक्सवेल को 44 गेंदों में 106 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।