टी20 ब्लास्ट 2023 (T20 Blast) के लिए वारविकशायर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को साइन किया है। मैक्सवेल अब इस टीम के लिए इस सीजन खेलते हुए नजर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा वारविकशायर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को भी दूसरे ओवरसीज के तौर पर टीम ने साइन किया है। आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले सकते हैं।
वारविकशायर के कोच मार्क रॉबिन्सन ने ग्लेन मैक्सवेल के चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
'ये एक जबरदस्त साइनिंग है। वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो फैंस को काफी पसंद आएंगे। हमारे लिए वो एक परफेक्ट टी20 बैटर हैं। वो एक पावर हिटर हैं जिनके पास बेहतरीन रेंज है और उसी वजह से विरोधी टीमों को उनके खिलाफ फील्ड सेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा वो एक जबरदस्त फील्डर भी हैं। ग्लेन मैक्सवेल के टीम से जुड़ने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
ग्लेन मैक्सवेल अपने टी20 करियर में काफी रन बना चुके हैं
ग्लेन मैक्सवेल की अगर बात करें तो काउंटी सर्किट में इससे पहले वो हैंपशायर, सरे, यॉर्कशायर और लंकाशायर के लिए खेल चुके हैं। उनका टी20 करियर काफी जबरदस्त रहा है और उन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 350 से ज्यादा मुकाबले वो खेल चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 ब्लास्ट में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बीयर्स के साथ नई चुनौती का सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। एजबेस्टन क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन जगह है और यहां के फैंस के अंदर काफी जज्बा होता है। मैं इन बेहतरीन खिलाड़ियों का हिस्सा बनना चाहता हूं।