ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को रिफ्रेश रखना चाहते हैं और इसी वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके इस कदम की टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
पैट कमिंस की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन उनके लिए कुछ मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। हालांकि अब वो अगले सीजन नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का मुश्किल फैसला किया है। अगले 12 महीने कई सारे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं जिसमें टेस्ट और वनडे शामिल हैं। इसलिए एशेज सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप से पहले मैं रेस्ट लेना चाहूंगा।
तेज गेंदबाजों को पर्याप्त रेस्ट की जरूरत होती है - ग्लेन मैक्ग्रा
वहीं ग्लेन मैक्ग्रा ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया है और कहा है कि कमिंस ने अच्छा फैसला किया। मैक्ग्रा ने कहा 'पैट कमिंस ने आकर कहा कि वो अगला आईपीएल नहीं खेलेंगे। आपका ऑफ सीजन उसी समय होता है और इसी वजह से उस समय रेस्ट लेकर आप अगले सीजन के लिए तैयारी कीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आप वो कार हैं जिसमें कभी ईंधन दोबारा नहीं भरता है। जल्द ही आप खाली हो जाएंगे। तेज गेंदबाजों को ऑफ सीजन की जरूरत होती है क्योंकि गेंदबाजी में काफी मेहनत लगती है।'
ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा 'ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना अभी भी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट अभी भी सबसे बेस्ट है।'
गौरतलब है कि कमिंस के निर्णय के बारे में केकेआर को पहले से ही पता था। इसके बाद उन्होंने कमिंस को टीम से रिलीज करने का निर्णय लिया।