भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साह है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अभी से ही टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कौन-कौन सी टीम इस बार के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी।
ग्लेन मैक्ग्रा ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
ग्लेन मैक्ग्रा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन एकेडमी में बातचीत के दौरान मैक्ग्रा ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वनडे से काफी अलग है लेकिन इसके बावजूद मेरा मानना है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। कंगारु टीम को बड़े टूर्नामेंट्स और बड़े मैचों में खेलना पसंद है। वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और काफी एक्सपीरियंस उनके पास हो गया है। टीम में कई सारे युवा प्लेयर भी आ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड कप से पहले कई मुकाबले भारत में खेलने को मिलेंगे जिससे उनकी तैयारी भी अच्छी हो जाएगी। इसके बाद मैं इंडिया और इंग्लैंड को इस लिस्ट में रखुंगा। इंग्लैंड की टीम वनडे में काफी जबरदस्त खेल रही है। इसके अलावा मैं पाकिस्तान टीम को भी रखुंगा।