ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने वनडे क्रिकेट के फ्यूचर पर सवाल उठाए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस दौरान मेलबर्न में केवल 4000 फैन ही मैच देखने के लिए आए। मेलबर्न की क्षमता काफी ज्यादा है लेकिन इसके बावजूद केवल चार हजार दशर्कों के आने की वजह से स्टेडियम काफी खाली-खाली दिखा।
वहीं मेलबर्न में जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था तब वहां पर 80 हजार से ज्यादा दर्शक आए थे। टी20 मुकाबले को देखने के लिए फैंस के अंदर जबरदस्त उत्साह दिखा लेकिन वनडे में फैंस ने उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
हमें वनडे क्रिकेट को बचाना होगा - ग्लेन मैक्ग्रा
इसी वजह से ग्लेन मैक्ग्रा वनडे क्रिकेट को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने कहा 'इतने कम क्राउड को देखकर काफी निराशा हुई। वनडे क्रिकेट इस वक्त खतरे में है। मेलबर्न की अगर बात करें तो ये ऑस्ट्रेलिया का स्पोर्टिंग कैपिटल है। वहां पर लोग अपने खेल को प्यार करते हैं। इंटरनेशनल शेड्यूल काफी मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है। मेरे हिसाब से हर एक सीरीज और हर एक मुकाबले का सम्मान करना होगा। इसका कोई मतलब होना चाहिए। हमें वनडे क्रिकेट को बचाना होगा। टी20 क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और टेस्ट क्रिकेट काफी जबरदस्त है।'
आपको बता दें कि हाल ही में राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट के अस्तित्व को संकट में बताया था। उनके अनुसार टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता ज्यादा है और टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी की परीक्षा चुनौतियों से होती है। ऐसे में वनडे क्रिकेट पर खतरा हो सकता है।
आपको बता दें क्रिकेट के अलावा विभिन्न देशों में टी20 लीग्स का भी आयोजन होता है। टी20 मुकाबले जल्दी खत्म हो जाते हैं और इसमें फैंस को चौके-छक्के भी काफी देखने को मिलते हैं। इसी वजह से फैंस इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं।