Glenn Phillips loses cool after getting run out: बीते गुरुवार, 18 जुलाई को लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024) का एलिमिनेटर मैच कोलंबों स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच खेला गया, जिसमें ग्लेन फिलिप्स रन आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स कोलंबों टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
रन आउट होने के बाद बौखला गए ग्लेन फिलिप्स
यह वाकया कोलंबों की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में देखने को मिली, जिसे कैंडी की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने किया। मैथ्यूज के ओवर के आखिर में लेंथ गेंद फेंकी, जिसे फिलिप्स ने कवर की दिशा में खेला। इसके बाद कवर पर मौजूद फील्डर ने तेजी से गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर की थ्रो कर दिया।
दूसरी तरफ, फिलिप्स सिंगल लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े थे और नॉन स्ट्राइकर एन्ड तक पहुंच भी गए थे, लेकिन दूसरे छोर रहमानुल्लाह गुरबाज ने क्रीज नहीं छोड़ी। इस तरह फिलिप्स को रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। वह पहली ही गेंद पर आउट हुए थे।
इस तरह आउट होने से कीवी बल्लेबाज काफी गुस्से में नजर आया और उन्होंने मैदान पर ही बल्ले पर जोरदार मुक्का मारा। फिर पवेलियन लौटने समय बल्ले को हवा में काफी ऊपर उछाला और बल्ले को दूर से बाउंड्री लाइन के पास बने डग आउट की तरफ भी फेंका। इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम में भी उन्हों बल्ले पर अपना गुस्सा उतारता देखा गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि फिलिप्स LPL 2024 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं।
कैंडी ने कोलंबों स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से दी मात
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले को कैंडी फाल्कंस ने 2 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस जीत की मदद से कैंडी ने क्वालीफ़ायर 2 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए कैंडी को पहले जाफना किंग्स से टक्कर लेनी होगी। दूसरा क्वालीफ़ायर 20 जुलाई को खेला जाएगा।