Glenn Phillips on Harry Brook : इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर आईपीएल में दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है। हैरी ब्रूक ने आखिरी समय में आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था और आईपीएल के नए नियम की वजह से उनके ऊपर दो साल का बैन बीसीसीआई ने लगा दिया है। इसको लेकर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हैरी ब्रूक पर बैन लगाने का फैसला सही है, क्योंकि उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी गई थी लेकिन वो फिर भी नहीं माने।
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि सीजन का आगाज होने से पहले ही ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। हैरी ब्रूक ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं और इसी वजह से आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। हैरी ब्रूक के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर दो साल का बैन लगा दिया है।
हैरी ब्रूक के बैन को लेकर ग्लेन फिलिप्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ग्लेन फिलिप्स के मुताबिक बीसीसीआई ने नया नियम लागू करके सबको पहले ही चेतावनी दे दी थी। इसी वजह से ब्रूक पर बैन लगाने का फैसला सही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
बीसीसीआई ने लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि सोल्ड होने के बाद अगर आप जाएंगे तो फिर क्या हो सकता है। सबको बीसीसीआई के नए नियम के बारे में पहले से ही पता था। अगर नियम ना होता तो फिर मैं कहता कि कड़ा फैसला लिया गया है लेकिन यह नियम पहले से ही मौजूद था।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 से बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी इंजरी या किसी अन्य गंभीर कारण के बगैर आईपीएल से अपना नाम वापस लेता है तो फिर उसके ऊपर बैन लगा दिया जाएगा। बस इसी नियम की वजह से हैरी ब्रूक पर बैन लगाया गया है।