Harry Brook IPL Ban : इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर आईपीएल में दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है। हैरी ब्रूक आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने सीजन के आगाज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। इसी वजह से ब्रूक के ऊपर बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगा दिया है। हैरी ब्रूक के इस बैन को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस फैसले को सही बताया है।
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि सीजन का आगाज होने से पहले ही ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। हैरी ब्रूक ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं और इसी वजह से आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। हैरी ब्रूक के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर दो साल का बैन लगा दिया है।
मोईन अली ने हैरी ब्रूक के बैन के फैसले को बताया सही
मोईन अली ने हैरी ब्रूक के ऊपर लगाए गए बैन के इस फैसले को सही बताया है। उन्होंने Beard Before Cricket पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
यह कड़ा फैसला नहीं है और मैं इस फैसले से काफी हद तक सहमत हूं। इसकी वजह यह है कि कई सारे लोग इसी तरह से करते हैं। कई सारे लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं। इसके बाद वो बेहतर पैसे के साथ आते हैं। हैरी ब्रूक के नाम वापस लेने से उनकी टीम को काफी नुकसान हुआ है। अगर आप फैमिली या इंजरी की बजाय किसी और कारण से नाम वापस लेते हैं तो फिर आपके ऊपर बैन लगना ही चाहिए। अगर आप अचानक इस तरह से टीम का साथ छोड़ देंगे तो फिर उस टीम को पूरी तरह से अपनी सारी चीजें चेंज करनी पड़ती हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 से बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी इंजरी या किसी अन्य गंभीर कारण के बगैर आईपीएल से अपना नाम वापस लेता है तो फिर उसके ऊपर बैन लगा दिया जाएगा।