Experts' opinion Delhi Capitals in IPL 2025: आईपीएल का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिनों होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। इस टी20 लीग के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जिसमें एक दिल्ली कैपिटल्स का नाम है जो अपने नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में शामिल हैं जिन्हें अब तक एक भी खिताब हाथ नहीं लग सका है। इस बार वो कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी। जहां उनके पाले में केएल राहुल, फाफ डू प्लेसिस, मिचेल स्टार्क जैसे नए खिलाड़ी जुड़े हैं। तो साथ ही टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे सितारे बरकरार हैं। इन खिलाड़ियों के सहारे वो अपना खिताबी सपना पूरा करना चाहेगी।
आईपीएल के इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तानों के नाम पर मुहर लगा दी है। सिवाय दिल्ली कैपिटल्स के। ऐसे में उनके कप्तान पर जल्द ही फैसला होने वाला है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान से लेकर टीम की कमजोरी और मजबूती को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कुछ दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बात की है।
आकाश चोपड़ा ने अक्षर और केएल दोनों की कप्तानी के बताए चांस
स्टार स्पोर्ट्स पर आकाश चोपड़ा ने कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर कहा,
"उन्हें अक्षर पटेल को कप्तान बनाना चाहिए। वो रिटेन खिलाड़ी हैं और कप्तान के लिए अच्छी चॉइस साबित हो सकते हैं। लेकिन साथ ही इस दिग्गज कमेंटेटर ने ये भी कहा कि अगर दिल्ली कैपिटल्स को थोड़ा सा हाई प्रोफाइल कप्तान चाहिए तो वो केएल राहुल पर जा सकते हैं। जिसमें उन्होंने लखनऊ की शानदार कप्तानी का उदाहरण भी दिया।"
इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा:
"केएल राहुल आईपीएल के ऑलटाइम ग्रेट रहे हैं। उन्होंने तो केएल राहुल को टीम का लीडर बनाने की बात सामने रखी है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स में काफी सारे बदलाव हुए हैं।"
बैटिंग ऑर्डर और स्पिन जोड़ी को दीप दासगुप्ता मानते हैं दिल्ली की ताकत
वहीं पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दीप दासगुप्ता ने दिल्ली कैपिटल्स की मजबूती और कमजोरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा:
"बहुत अच्छी बैटिंग साइड है और साथ ही उन्होंने फिनिशर्स भी बेहतर बनाए। इसके अलावा दीपदास ने आगे अक्षर और कुलदीप की जोड़ी को सबसे मजबूत करार दिया है।"