Glenn Phillips On Shubman Gill Captaincy IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत को तैयार है। 2022 के सीजन की चैंपियन टीम अपना पहला मैच आज यानी 25 मार्च को अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है। फिलिप्स इस सीजन गुजरात की टीम में ही शामिल है और अपना इम्पैक्ट छोड़ने का प्रयास करेंगे।
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी जो अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। हार्दिक के जाने के बाद, गुजरात ने शुभमन गिल को कमान सौंपी थी लेकिन वह 2024 के सीजन में टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए। ऐसे में इस बार उनका प्रयास अपनी टीम को खिताब दिलाने का होगा।
ग्लेन फिलिप्स ने सभी के प्रदर्शन को बताया सफल होने के लिए जरूरी
इस सीजन गुजरात टाइटंस में शामिल ग्लेन फिलिप्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और सिर्फ कप्तान अकेला कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा:
"यह एक टीम गेम है। एक खिलाड़ी अकेले नहीं जिता सकता। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि इसका कुछ भी शुभमन या उनकी कप्तानी से लेना-देना है। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट का अधिक संबंध इस बात से है कि उस समय कौन फॉर्म में है, और सनराइजर्स और केकेआर पिछले सीजन किस लय में थीं, यह हम सभी जानते हैं।"
फिलिप्स ने आगे बताया कि गिल भारत के लिए खेलते हैं और इससे ज्यादा दबाव उनके ऊपर और क्या हो सकता है। इसी कीवी स्टार ने कहा:
"गुजरात टाइटंस ने पहले दो सीजन में खेला, वह शानदार था और उम्मीद है कि हम इस वर्ष फॉर्म में हैं। मुझे नहीं लगता कि इसका कुछ भी संबंध शुभमन के खेलने के तरीके या उस पर दबाव से है। आप जानते हैं, वह भारत के लिए खेलता है और वहां सबसे अधिक दबाव होता है।"