Shubman Gill vs Arshdeep Singh IPL Record: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और बीते दिन फैंस को सीजन का सबसे बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच देखने को मिला, जिसमें आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को जबरदस्त जीत मिली। वहीं आज सीजन का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे, जो टीम इंडिया में साथ खेलते हैं लेकिन अब एक-दूसरे से टक्कर लेने को तैयार हैं। ऐसे ही एक बैटल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब किंग्स के स्ट्राइक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बीच देखने को मिलने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
IPL में कैसा है शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी। केकेआर के साथ चार सीजन के बाद, युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस का दामन थाम लिया और इसके बाद उनका करियर ऊपर ही चढ़ता चला गया। अब उनकी गिनती आईपीएल के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में होती है और वह लीग में कई शतक भी जड़ चुके हैं। जीटी ने उन्हें पिछले सीजन से पहले कप्तानी सौंपी थी और इस बार भी वह इसी रोल को निभाते नजर आएंगे। आईपीएल में गिल के नाम अभी तक 103 मैचों की 100 पारियों में 37.83 की औसत और 135 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 3216 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक बनाए हैं।
अर्शदीप सिंह ने भी IPL में बनाई है अपनी अलग पहचान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर का आगाज आईपीएल 2019 में किया था। पहले दो सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन फिर 2021 के सीजन से उनके ऊपर ज्यादा भरोसा दिखाया गया और वह सीजन दर सीजन कमाल करते गए। टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप काफी चतुर गेंदबाज हैं और आईपीएल में अब तक उन्होंने 65 मैचों में 27 की औसत से 76 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.02 का रहा है।
IPL में शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े
शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह को IPL में एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन इस गेंदबाज ने धाकड़ बल्लेबाज को ज्यादा रन भी नहीं बनाने दिए हैं। गिल ने अर्शदीप की 51 गेंदों में 64 रन बनाए हैं। इस दौरान अर्शदीप ने एक बार गिल को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में मामला काफी हद तक बराबरी का ही रहा है। गिल ने अर्शदीप की गेंदबाजी में 8 चौके लगाए हैं लेकिन अभी तक छक्का एक भी नहीं लगा पाए हैं।