कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग के सातवें मुकाबले में विनिपेग हॉक्स ने युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने धुआँधार पारी खेली, लेकिन वो अर्धशतक से चूक गए। युवराज सिंह ने गेंद के साथ भी ड्वेन ब्रावो का विकेट लिया। हालांकि उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका।
युवराज सिंह जब बल्लेबाजी करने आए, तो टीम का स्कोर 4.5 ओवरों में 55-2 था। युवराज सिंह ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों में 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। युवी ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। हालांकि जब लग रहा था कि युवी और बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर 132 के स्कोर पर कलीम सना की गेंद पर आउट हुए। युवी के आउट होने के बाद किरोन पोलार्ड ने जिम्मेदारी उठाई और आते ही बड़े शॉट खेलने शुरु किए। पोलार्ड ने 21 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रनों की धुआंधार अर्धशतकी. पारी खेली। पोलार्ड की वजह से ही टोरंटो नेशनल्स ने 20 ओवरों के बाद 216-7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। विनिपेग हॉक्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
217 रनों का पीछा करने उतरी विनिपेग हॉक्स ने क्रिस लिन (48 गेंदों में 89 रन, 10 छक्के और दो चौके और सनी सोहल (27 गेंदों में 58 रन, 6 छक्के और दो चौके) की धुआंधार अर्धशतकीय पारियों के दम पर जीत के करीब पहुंचे। हालांकि आखिरी दो ओवरों में विनिपेग हॉक्स ने 4 विकेट गंवा दिए और आखिरी गेंद पर उन्हें एक रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने बनाकर जीत हासिल की।
संक्षिप्त स्कोर
टोरंटो नेशनल्स: 216-7 (रॉड्रिगो थॉमस- 65, किरोन पोलार्ड- 51, ड्वेन ब्रावो- 4/39)
विनिपेग हॉक्स: 217-7 (क्रिस लिन- 89, सनी सोहल- 57, क्रिस ग्रीन- 2/40)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं