5 भारतीय महिला खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल, भारतीय टीम में हो सकता है चयन

Neeraj
CRICKET: FEB 02 ICC Women
CRICKET: FEB 02 ICC Women's Under-19 T20 World Cup Final - Team India vs South Africa - Source: Getty

Best Performers of India in Under 19 Womens T20 World Cup: भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 विमेंस टी-20 विश्व कप जीतने में सफलता पाई है। मलेशिया में हुए दूसरे संस्करण के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया है और लगातार दूसरी बार चैंपियन बने हैं। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने केवल 82 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।

इसके बाद भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए 11.2 ओवर में केवल एक विकेट के नुकसान पर ही मैच अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। एक नजर डालते हैं शानदार प्रदर्शन करने वाली पांच खिलाड़ियों पर जिनका चयन भारत की सीनियर टीम में हो सकता है।

#5 परुनिका सिसोदिया

बाएं हाथ की स्पिनर पंरूनिका सिसोदिया ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा है। विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जॉयंट्स की टीम का हिस्सा बन चुकी इस गेंदबाज ने छह मैचो में 10 विकेट हासिल किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। WPL में पहले से ही आ चुकी इस गेंदबाज के लिए भारतीय टीम में आना थोड़ा आसान हो सकता है।

#4 जी कमालिनी

विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालिनी ने टी-20 विश्व कप में सात मैचों में 143 रन ही बनाए। हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का रहा। एशिया कप में भी उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया था। केवल 16 साल की ये बल्लेबाज लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपना प्रभाव छोड़ रही है।

#3 आयुशी शुक्ला

भारतीय टीम में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर आयुशी शुक्ला का भी प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। सात मैचों में उन्होंने 14 विकेट हासिल किया। इसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ केवल आठ रन देकर चार विकेट लेना भी शामिल है। उनके प्रदर्शन ने भी सीनियर टीम मैनेजमेंट को प्रभावित जरूर किया होगा।

#2 गोंगड़ी तृषा

ओपनर बल्लेबाज गोंगड़ी तृषा ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत प्रदर्शन किया। सात मैचों में उन्होंने 77 से अधिक की औसत के साथ सबसे अधिक 309 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए फिलहाल उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है।

#1 वैष्णवी शर्मा

बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में अपने स्पिन का जाल बिछाया। केवल 6 मैचों में ही उन्होंने 17 विकेट चटका दिए और इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल भी लिया था। पूरे टूर्नामेंट में उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जल्द ही उन्हें भारतीय टीम से बुलावा आ सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications