इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ये देखकर काफी अच्छा लगा कि नीशम ने अपने टैलेंट के हिसाब से प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के लिए एक समय मुश्किलें खड़ी कर दी थी लेकिन जिमी नीशम ने क्रीज पर जाकर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 11 गेंद में ही 27 रन की पारी खेलते हुए कीवी टीम को पूरी तरह से मैच में वापस ला दिया। क्रिस जॉर्डन के ओवर में जिमी नीशम और डैरिल मिचेल ने मिलकर 23 रन बटोरे और यहीं से मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया। आखिरी 3 ओवरों में 60 के करीब रन बनाकर न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से जीत हासिल की।
इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने जिमी नीशम के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जिमी नीशम एक ऐसे प्लेयर हैं जो आठ या 9 पारियों में एक स्पेशल पारी जरूर खेलेंगे और वो पारी उन्होंने आज खेली। उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 240 के ऊपर का रहा। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे थे। जॉनी बेयरेस्टो ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया और इससे उनको भाग्य का साथ मिला और वो गेंद छह रन के लिए चली गई। लेकिन नीशम के पास वो क्वालिटी है कि वो मैच का पासा पलट सकते हैं। वो एक बहुत बड़े हिटर हैं। वो गेंदबाजी भी उपयोगी करते हैं और जिमी नीशम को 20वां ओवर देकर केन विलियमसन ने उनके ऊपर भरोसा जताया। ये देखकर काफी अच्छा लगा कि नीशम ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया।