Grace Harris took Hattrick in WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स (UPW) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की है। इस मुकाबले में यूपी के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने हैट्रिक हासिल की है। वह इस लीग में हैट्रिक लेने वाली केवल तीसरी गेंदबाज बनी हैं। यूपी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 144 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह यूपी ने 33 रनों से मुकाबला जीता और इस सीजन में अपनी जीत का खाता भी खोला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 14वें ओवर तक केवल 89 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कैरेबियन ऑलराउंडर शिनेल हेनरी ने आक्रमण करते हुए केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। ये लीग इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। हेनरी ने 23 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल रहे। उन्होंने WPL के एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उनकी इसी पारी ने यूपी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पांचवें ओवर में 26 के स्कोर पर कप्तान मेग लैनिंग का विकेट गंवा दिया था। 43 के स्कोर पर शेफाली वर्मा भी पवेलियन लौट गई। लगातार बढ़ते रन रेट के दबाव के कारण दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। 15वें ओवर में उनके आउट होने के बाद दिल्ली की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई थीं। पारी के अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे और उनके तीन विकेट शेष थे। हैरिस ने पहली तीन गेंदों पर ही लगातार विकेट हासिल करके दिल्ली की पारी को समाप्त कर दिया और अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली। यूपी की ये जीत शानदार रही।